top of page
Writer's pictureVishakha

इंसानी मुखौटा || Insane Mukhauta

इंसानी मुखौटा

इंसान है, या एक पुतला है तू,

खाव्हिशो का?

ज़िन्दगी तेरी,

और ख्वाहिशें दुनिया की,

बस जो तू पूरी ना कर रहा,

एक तेरी, एक मेरी।।


एक खुद की क्या ख्वाहिश तेरी,

कभी वक़्त मिले, तो झाँक खुद के भीतर भी

सुन तो ले, क्यों दिल कर रहा है,

किस बात की सिफारिश।।


हिम्मत नही है, तुझमें, मुझ जितनी

ये कहना तेरा है,

तू एक बार पूछ तो मुझसे,

तुझे चाहने की हिम्मत भी,

मुझे, तुझसे मिली है।।


एक बार इज़हार तो कर,

मुझसे नही, तू खुद से इकरार तो कर।

बादल से बारिश सी, बरसेगी ज़िन्दगी,

ओर मोती हम-तुम पर गिरेंगे।।



लेखिका

~ विशाखा शर्मा

Read Our First Magazine-



16 views0 comments

Recent Posts

See All

Комментарии


Subscribe For Latest Updates

Thanks for subscribing!

bottom of page