top of page
  • Writer's pictureKhushbu

तुम तक कैसे आऊँ | Tum Tak Kaise Aun

तुम तक कैसे आऊँ


अपनी ख्वाहिशों को तोड़ ना पाऊँ

दिल के अरमानों को छोड़ ना पाऊँ

कहो ना तुम तक मैं कैसे आऊँ


तुम्हरी यादों को भूला ना पाऊँ

अपनी पलकों को कभी सूला ना पाऊँ

कहो ना तुम तक मैं कैसे आऊँ


तुम तक आना मैं सोच न पाऊँ

तुमसे प्यार करना मैं छोड़ ना पाऊँ

कहो ना तुम तक मैं कैसे आऊँ


अपनी सरहदों को तोड़ ना पाऊँ

तुम्हारे आने कि आस को दिल में समाऊं

आखिर कहो ना तुम तक मैं कैसे आऊँ



लेखिका

खुशबु

78 views0 comments

Recent Posts

See All

Comments


Subscribe For Latest Updates

Thanks for subscribing!

bottom of page